कोरोना वायरस का लगातार बढ़ता संक्रमण बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 9 लाख के पार हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 28498 नए मामले आए हैं और कुल मामलों की संख्या बढ़कर 906752 हो गई है। हालांकि कुल मामलों में एक्टिव केस देखें तो वह लगभग 35 प्रतिशत हैं, एक्टिव मामलों का आंकड़ा 311565 है।
कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, पिछले 24 घंटे के दौरान ही देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 573 लोगों की जान गई है और अबतक पूरे देश में कुल 23727 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु दर में अब कुछ कमी आना शुरू हुई है।
भारत में कोरोना वायरस समक्रमण बढ़ने के साथ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और अबतक देशभर में कुल 571459 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 17989 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 63 प्रतिशत के पार पहुंच गया है।
कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए देश में लगातार टेस्टिंग हो रही है। सोमवार को ही देशभर में कुल 2.86 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 1.20 करोड़ के पार पहुंच गया है। दुनियाभर में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट भारत में ही हो रहे हैं।