देश में कोरोना वायरस के मामले पहुँचे 40000 के करीब

दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही लगातार बढ़ोतरी हो रही है, और इस जानलेवा वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। हालांकि वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी अब बढ़ने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार रविवार 3 मई सुबह 9.30 बजे तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 39980 हो गयी है, जबकि इस वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 10633 तक पहुंच गया है। पिछले 12 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 2204 नए मामले आए हैं और 616 लोग ठीक हुए हैं।

जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से देशभर में अबतक 1301 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, सबसे ज्यादा 521 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। महाराष्ट्र के अलावा गुजरात में 262, मध्य प्रदेश में 151, दिल्ली में 64, राजस्थान में 65, उत्तर प्रदेश में 43, पश्चिम बंगाल में 33, आंध्र प्रदेश में 33, तमिलनाडू में 29 और तेलंगाना में 28 लोगों की जान यह जानलेवा वायरस ले चुका है।

हालांकि वायरस से संक्रमित होने के बाद देशभर में 10633 लोग ठीक भी हुए हैं और सबसे ज्यादा 2000 लोग महाराष्ट्र में ही ठीक हुए हैं, महाराष्ट्र में अबतक इस वायरस के देशभर में सबसे ज्यादा यानि 12296 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के अलावा गुजरात में 896 लोग ठीक हुए हैं और राज्य में अबतक 5054 मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में 624 लोग ठीक हुए हैं और वहां पर 2846 मामले सामने आए हैं, दिल्ली में अबतक 4142 मामले सामने आए हैं और 1256 लोग ठीक हुए हैं, तमिलनाडू में अबतक 2757 मामले सामने आए हैं और उनमें 1341 लोग ठीक हुए हैं तथा राजस्थान में 1121 लोग ठीक हो चुके हैं और वहां पर अबतक 2770 मामले आ चुके हैं। अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में अबतक 2487 और बिहार में 481 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं।

Related posts

Leave a Comment