जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख डा. टेडरोस अधानोम घेब्रेसस ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी जल्द खत्म होने वाली नहीं है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि महामारी अब तेजी से प्रसार कर रही है। उन्होंने आगे लिखा कि इस मुश्किल वक्त में हम सब एकजुट हैं और एक लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दुनियाभर में एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। दो दिन पहले टेडरोस ने कहा था कि हम निरंतर वैक्सीन और दवा की खोज के लिए अनुसंधान और विकास में लगे हुए हैं। हमारे पास जो भी संसाधन हैं उनके हमें तत्काल कोई उपचार खोजने की तत्काल आवश्यकता है ताकि हम संक्रमण को नियंत्रित कर सकें और लोगों की जान बचा सकें