Corona Virus: पीएम बोले- अफवाहों पर न दें ध्यान, संदेह होने पर डॉक्टर से लें सलाह

भारत में अब कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है। इनमें से 15 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 15 भारतीयों में से केरल में मिले तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी 12 मरीजों में तेलंगाना, जयपुर और गाजियाबाद में एक-एक और दिल्ली के तीन मरीज शामिल हैं। दिल्ली में शुक्रवार को एक नए मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं आगरा में एक ही परिवार के छह मरीज मिले हैं।

पीएम बोले- अफवाहों पर न दें ध्यान
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है इसे लेकर कई तरह के अफवाह फैलाए जा रहे हैं। मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि इन पर अफवाहों पर विश्वास न करें, अगर किसी भी तरह का संदेह है तो कृपया डॉक्टर से सलाह लें।

आईसीएमआर ने जारी किए सैंपल जांच केंद्र के नाम
कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर बीते 20 दिन में दो हजार से ज्यादा लोग अपनी जांच करा चुके हैं। इसमें विदेशों से आने वालों को छोड़ दें तो करीब 500 दिल्ली वालों ने पिछले एक सप्ताह में कोरोनावायरस की जांच के लिए सैंपल दिए हैं। दिल्ली में एम्स और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल सेंटर में कोरोनावायरस की जांच जारी है, जबकि सैंपल एकत्रित करने के लिए लेडी हार्डिंग और आरएमएल अस्पताल की मदद ली गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोनावायरस की जांच से संबंधित जांच केंद्र और सैंपल कलेक्शन लैब की पूरी लिस्ट जारी है। देशभर में कोरोनावायरस की जांच के लिए 52 और सैंपल कलेक्शन के लिए 57 लैब बनाए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment