Coronavirus: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 195 तक पहुंचे, 1 दिन में 22 केस बढ़े

दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले भारत में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 195 तक पहुंच गया है। एक दिन में ही इस आंकड़े में 22 की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार शाम तक देशभर में कुल 173 कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा जारी किया था लेकिन शुक्रवार सुबह इसे बढ़ाकर 195 कर दिया है। देश में कोरोना वायरस के 195 मामलों में 163 भारतीय नागरिकों के मामले हैं और बाकी 32 विदेशी नागरिक हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत के कुल 195 कोरोना वायरस मामलों में 20 लोग ऐसे भी हैं जो या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उनमें इलाज के बाद कोरोना वायरस के लक्ष्ण नहीं दिखे हैं। हालांकि 4 मामले ऐसे भी हैं जहां कोरोना वायरस के पीड़ित की मौत हो चुकी है।

देशभर के कुल 20 राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं जहां पर स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक कुल 47 केस पॉजिटिव हैं। इसके बाद केरल में 28, उत्तर प्रदेश में 19, हरियाणा में 17, दिल्ली में भी 17, कर्नाटक में 15 और लद्दाख में 10 मामले सामने आए हैं। बाकी मामले देश के अन्य राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में हैं।

Related posts

Leave a Comment