Coronavirus: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 114 हुए, 13 लोग हो चुके हैं ठीक

दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है, देशभर में अबतक 114 लोगों को यह वायरस अपनी गिरफ्त में ले चुका है। हालांकि वायरस के शिकार 114 लोगों में 13 लोग ऐसे हैं जिनका इलाज हो चुका है और उन्हें छुट्टी मिल चुकी है, आंकड़े में 2 ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनकी कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है। कोरोना वायरस के मामलों के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

देशभर में अभी तक के 114 कोरोना वायरस मामलों में से सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में अबतक इस वायरस की गिरफ्त में 32 लोग आ चुके हैं। हालांकि महाराष्ट्र सरकार 37 का आंकड़ा बता रही है। महाराष्ट्र के बाद केरल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश का नंबर है। कोरोना वायरस की वजह से देश में जो 2 मौतें हुई हैं उनमें एक मामला दिल्ली का और दूसरा कर्नाटक का है।

Related posts

Leave a Comment