फरीदाबाद में फिर एक बार फ़र्ज़ी स्टम्प पेपर घोटाला और फ़र्ज़ी रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है. दरअसल एक ही स्टम्प पेपर से तीन बार फ़र्ज़ी रजिस्ट्री कराने का आरोप है. मामला जिले की सेक्टर 49 में वीपी स्पेस कंपनी से जुड़ा हुआ है. मालूम हो कि फरीदाबाद बार एसोशिएशन एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के प्रधान एल एन पराशर ने फरीदाबाद कोर्ट में शिकायत दर्ज़ कराते हुए इस मामले में कार्यवाही करने की अपील की थी. जिस पर फरीदाबाद कोर्ट ने कार्यवाही करते हुए बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मामला दर्ज़ करने को कहा है.
कोर्ट ने SHO सेंट्रल को 153(3) CRPC के तहत FIR दर्ज़ करने के आदेश दिए है. साथ ही कोर्ट ने फरीदाबाद के तहसीलदार, नगर निगम के अधिकारी समेत आशीष मनचंदा, प्रेम बडेजा पर भी मामला दर्ज़ करने को कहा है. आपको बता दे कि इस मामले को लेकर पराशर ने हाईकोर्ट में भी अपील दायर की हुई है. जिसका फैसला आना अभी बाकी है.
इस मामले पर बार एसोशिएशन एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के प्रधान एल एन पराशर ने बताया है कि अगर इसकी जाँच हुई तो अरबों रुपये का फर्जी स्टम्प घोटाला निकला कर सामने आएगा. साथ ही उनका कहना है कि देश का कानून थोड़ा धीमा भले ही हो लेकिन आरोपी कानून की नज़र से बच नही सकते है. ये लोग माफिया है और इन्होने अरबों रुपये का सरकार को चुना लगाया है. कुछ गलत लोगो की हरकत से पूरे समाज को भुगतना पड़ता है.