मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के मौके पर सेवाग्राम आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इस मौके पर राहुल गांधी के अलावा यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बापू कुटी में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद लंच की समाप्ति पर सोनिया और राहुल गांधी ने अपनी प्लेटें खुद धोई. राहुल गांधी और सोनिया गांधी की यह काम पूरे देश की मीडिया की सुर्खियों में छाया रहा.
सादगी, शालीनता की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी, आदरणीय राहुल गांधी जी बापू कुटीर में खाना खाने के बाद अपनी थाली स्वयं धोते हुए#GandhiSankalpRally #GandhiJayanti @INCIndia @INCMP @RahulGandhi pic.twitter.com/Jk4fj8P3KU
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) October 2, 2018
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने उस पेड़ के निकट पौधा लगाया जिसे उनके पिता राजीव गांधी ने 1986 में लगाया था. उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे.