लखनऊ. उत्तर प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत को लेकर बड़ा खेल हो रहा है. प्रदेश में सभी टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों पर एक जैसी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगनी है. लेकिन डीलर इस प्लेट की कीमत गाड़ी के मॉडल के हिसाब से तय कर रहे है. ऐसे में जिन लोगों के पास महंगी गाड़ी है उन्हें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अपनी जेब उतनी ही ज्यादा हल्की करनी पड़ रही हैं.
ऑनलाइन और डीलरों की कीमत में अंतर- उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन माध्यम से बनने वाली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और डीलरों के द्वारा बनाने वाली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत में बड़ा अंतर है. आपको ऑनलाइन माध्यम में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सस्ती पड़ रही है. जबकि इसी प्लेट को आप किसी डीलर से बनवाते है. तो वह अपनी मनमानी कीमत वाहन मालिकों से वसूल कर रहे हैं.
350 व 600 रुपये तक हुई थी कीमत तय- परिवहन विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिस वक्त हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का टेंडर फाइनल हुआ था. उस वक्त दो तरह के मॉडल के वाहनों पर नंबर प्लेट लगवाने के दाम तय हुए थे. इसमें दो पहिया के लिए 350 व चार पहिया के लिए 600 रुपये फाइनल किए गये थे.
कीमत का खुलासा करने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र- एचएसआरपी की कीमत का खुलासा करने की मांग ट्रांसपोर्टरों ने प्रमुख सचिव परिवहन से की है. परिवहन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता व द ट्रक आपरेटर एंड ट्रांसपोर्टर असोसिएशन (टोटा) के अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने नंबर प्लेट की कीमत तय करते हुए लगवाने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर करने की मांग की है.