दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली चुनाव में इस बार करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2020 में कुल 672 उम्मीदवारों में से 164 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं. 2015 में किस्मत आजमा चुके 673 में से 143 उम्मीदवार ही करोड़पति थे. इस तरह से 2015 के मुकाबले 2020 में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या में 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
इसके अलावा इस बार 13 उम्मीदवारों ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. इसमें आप के छह, कांग्रेस के चार और बीजेपी के तीन उम्मीदवार शामिल हैं. मुख्य पार्टियों में कांग्रेस के 55 उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी ने 54 और आम आदमी पार्टी ने 51 करोड़पति उम्मीदवारों पर दांव लगाया है. चुनाव लड़ रहे चार सबसे अमीर उम्मीदवार आम आदमी पार्टी से ही हैं. मुंडका से चुनाव लड़ रहे आप के धर्मपाल लाकड़ा के पास 292.1 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
आप उम्मीदवार सबसे ज्यादा अमीर
तीन उम्मीदवारों ने 80 करोड़ रुपये के करीब संपत्ति घोषित की है. आप के टिकट पर आरके पुरम सीट से चुनाव लड़ रहीं परमिला टोकस ने अपने और अपने परिवार के नाम पर 80.8 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. आप के बदरपुर से उम्मीदवार राम सिंह नेताजी ने भी 80 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. कांग्रेस के नेता रहे राम सिंह दो बार विधायक रहे चुके हैं, जो अब आप का दामन थाम चुके हैं.
पटेल नगर से चुनाव लड़ रहे आप के राज कुमार आनंद ने 76 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. टोकस कांग्रेस की प्रियंका सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी, जो अमीर उम्मीदवारों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. प्रियंका सिंह ने 70.3 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.