दिल्ली: बदरपुर में मुफ्त वाई-फाई ‘पीएम वाणी’ की शुरुआत

दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा को लेकर बराबर राजनीति होती है। भाजपा मुख्यमंत्री मुफ्त वाई-फाई योजना को लेकर बराबर दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा करती है। अब खुद भाजपा ने पीएम वाणी वाई-फाई योजना के तहत दिल्ली वालों को मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। इस कड़ी में बदरपुर विधानसभा के हरी नगर वार्ड में इस योजना की शुरुआत की है।

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को दक्षिण दिल्ली में पीएम वाणी वाई फाई योजना का उद्घाटन कर दिया। हरीनगर वार्ड में लगाए गए पहले वाई फाई हॉटस्पॉट की शुरुआत की गई। इस मौके पर एमसीडी मेयर अनामिका सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मिथलेश सिंह, इस योजना को कोआर्डिनेट कर रही अधिकारी शिवा इस मौजूद थीं।

बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने वाई फाई के वादे के नाम पर दिल्ली की जनता से धोखा किया है लेकिन केंद्र सरकार ने पीएम वाणी वाई फाई योजना शुरू कर दी है। इस योजना से खासतौर पर छात्रों, युवाओं, छोटे दुकानदारों और अन्य लोगों को लाभ होगा। 

पूरे देश में प्रौद्योगिकी की क्रांति के लिए दो महीने पहले ही इस योजना को मंजूरी दी है। पूरे देश में इस योजना के तहत 10 लाख से ज्यादा हॉटस्पॉट लगाए जाने हैं। दक्षिण दिल्ली का यह सौभाग्य है कि राजधानी में यहीं से इस योजना की शुरुआत की जा रही है। 

योजना के तहत जनता को अनलिमिटेड फ्री वाई फाई डेटा मिलेगा। सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क सेवा पीएम-वाणी के नाम से जानी जाएगी। इसके तहत सरकार ने पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ) के जरिए सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क की स्थापना को मंजूरी दी है। कोई छोटी दुकान या साझा सेवा केंद्र (सीएससी) भी पीडीओ बन सकते हैं। इसके लिए किसी लाइसेंस, पंजीकरण या शुल्क की जरूरत नहीं होगी।

Related posts

Leave a Comment