दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण लोगों की लापरवाही और पुलिस की सख्ती में कमी होना बताया जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन न किया जाना और मास्क (Mask) न पहनने की आदत को बताया गया है. लोगों की लापरवाही इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है.
अक्टूबर-नवंबर से अब के आंकड़ों की तुलना करें तो दिल्ली पुलिस कोरोना नियमों में जो दंड लगाती थी वह काफी कम हो गया है, जिसके कारण कोरोना के ग्राफ में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 से 15 मार्च के बीच 130-160 लोगों पर हर दिन मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया गया है जबकि अक्टूबर-नवंबर 2020 में प्रति दिन 2,300 लोगों पर जुर्माना लगाया जाता था. बता दें उस समय दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर चल रही थी और प्रतिदिन औसतन 3,451 नए मामले सामने आ रहे थे.
नवंबर में, लगभग 2,000 लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर हर दिन केस दर्ज किया जाता था, जबकि पिछले सप्ताह में केवल 8 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले जुर्माने में भी काफी कमी आई है. 1 से 15 जनवरी के बीच के आंकड़ों को देखें तो सरकारी टीमों ने 20,970 लोगों को मास्क न पहनने के आरोप में पकड़ा था, जो अगले 15 दिन 18,728 तक गिर गया. फरवरी में और कम लोग पकड़े गए थे. 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच, दिल्ली सरकार ने 13,148 लोगों पर कोरोना नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में पकड़ा था, जो 16 फरवरी और 28 फरवरी के बीच घटकर 9,016 हो गया.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने माना है कि उनकी ओर से कोविड-19 मानदंडों का उल्लंघन करने वालों को दंडित करने में ढिलाई बरती गई है. हालांकि, पांच जिला मजिस्ट्रेटों ने वादा किया है कि वह अब अपने यहां नियमों में सख्ती करेंगे. उत्तरी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ईशा खोसला ने कहा कि वे हर दिन 200-300 लोगों पर जुर्माना लगाती हैं. लेकिन वर्तमान स्थिति में उन्होंने एहतियाती उपायों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कदम उठाए हैं और निगरानी टीमों की संख्या भी 14 से बढ़ाकर 21 कर दी है.