फरीदाबाद : अभी अभी दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश के साथ ओले गिरे है. बारिश के कारण आस पास के इलाकों में पानी भर गया है. इतना ही नहीं बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों के चेहरे पर शिकन पैदा हो सकती है. माना जाता है कि इस मौसम में बारिश एक बार के लिए फसल के लिए लाभदायक होती है लेकिन ओले फसलों को भारी नुकसान पहुँचाते है. पिछले कुछ से मौसम विभाग ने भी भारी बारिश होने की चेतावनी दी थी. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली के आस पास के क्षेत्र मे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा.सड़को पर पानी भर जाने के कारण लोगो को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ जगह जलभराव के चलते सीवर ओवर फ्लो होने लगे है.
वहीं फरीदाबाद में तेज़ हवा और बारिश की वजह से कई जगह पेड़ टूट गए है. पेड़ गिरने से गाड़ियों को काफी नुक्सान हुआ है. कई गाड़ियों के शीशे टूट गए है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने दिन में ओलावृष्टि का अनुमान जताया था. दिल्ली में पारा कुछ डिग्री बढ़कर 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और बुधवार रात से शहर के कुछ हिस्सों में 0.1 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उसने बताया कि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.