दिल्ली हिंसा: संजय सिंह ने कहा- भड़काऊ बयान देने वालों का हो नार्को टेस्ट

दिल्ली: दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है. हिंसा को लेकर अब राजनीति का दौर शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने हिंसा की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति की मांग की है.

एक चैनल में दिए एक इंटरव्यू में संजय सिंह ने कहा है कि , ”हम हिंसा की संयुक्त संसदीय कमेटी से जांच की मांग करते हैं. इसमें सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट को भी शामिल किया जाए.” इसके साथ ही संजय सिंह ने कहा कि जिन नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए हैं उन सबका नार्को टेस्ट होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि ताहिर हुसैन का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए. संजय सिंह ने जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए. संजय सिंह ने कहा,” उन्होंने जिस दिन सुनवाई की उसके बाद रातों रात ट्रांसफर कर दिया गया.” संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में सुनियोजित तरीके के आग भड़काई गई.

बता दें कि आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग शुरू हो रहा है. सत्र ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब दिल्ली में हिंसा के बाद स्थिति तो सामान्य होने लगी है लेकिन राजनीति गरमाने लगी है. विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि दिल्ली हिंसा और अर्थव्यवस्था को लेकर वह संसद में सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग करेंगे.

अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर हंगामा होने के आसार
आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग शुरू हो रहा है. सत्र ऐसे समय में शुरू हो रहा है जब दिल्ली में हिंसा के बाद स्थिति तो सामान्य होने लगी है लेकिन राजनीति गरमाने लगी है. विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि दिल्ली हिंसा और अर्थव्यवस्था को लेकर वह संसद में सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग करेंगे.

Related posts

Leave a Comment