दिल्ली: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राज्यसभा का टिकट देने का कांग्रेस का अनुरोध ठुकरा दिया है. इसके साथ ही डीएमके ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि डीएमके ने राज्यसभा के लिए एमडीएमके प्रमुख वाइको को नामित करेगा.
दरअसल इसी महीने तमिलनाडु की छह राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना है. अभी तक की सूचना के मुताबिक इनमें से तीन सीट डीएमके के खाते में जा सकती है. इसके अलावा बाकी की तीन सीटों पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके अपना कब्जा जमा सकती है.
अभी तक इस बात को लेकर चर्चा थी कि डीएमके राज्यसभा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम की घोषणा कर सकती है. मनमोहन सिंह को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन से मुलाकात भी की थी.
बताया जाता है कि डीएमके ने आखिरी समय में अपना फैसला बदल दिया और कांग्रेस की सारी मेहनत बेकार हो गई. राज्यसभा के लिए घोषित किए गए नामों में मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एमडीएमके) प्रमुख वाइको का नाम भी शामिल है. इसके अलावा पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता पी विल्सन और पार्टी के लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन के महासचिव एम शनमुगम को भी टिकट दिया है.
गौरतलब है कि डीएमके ने आम चुनाव से पहले ही एमडीएमके के मुखिया वाइको को राज्यसभा की एक सीट देने का वादा किया था. इसी वादे के तहत अब डीएमके ने वाइको को राज्यसभा सांसद पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. वाइको लगभग 15 साल के बाद संसद में प्रवेश करेंगे.