दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज शाम अचानक मौसम बदल गया और धूल भरी तेज आंधी चलने लगी. धूल भरी आंधी के साथ ही अंधेरा छा गया. वहीं अचानक मौसम बदलने से गर्मी की तपिश कुछ कम हो गई. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली के पालम में सर्वाधिक तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धूल भरी तेज आंधी के चलते उड़ानों पर भी असर पड़ा है. दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन रोक दिया गया था जिसे आंधी थमने के बाद शाम 7.15 मिनट से उड़ानों का परिचालन शुरू दिया गया. तेज आंधी के कारण कुल नौ उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली में जून का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जहां पालम इलाके में तो तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. दिल्ली के लिए आधिकारिक मानी जाने वाली सफदरजंग वेधशाला ने सोमवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.