कोरोना के चलते पीएम मोदी आज शाम फिर देश को करेंगे संबोधित

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश को संबोधित करेंगे, पीएम मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वे एक बार फिर से मंगलवार शाम को देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले कोरोना वायरस से आगाह करने के लिए 19 मार्च को देश को संबोधित किया था और देश की जनता से 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू को लागू करने की अपील की थी, जिसे देश की जनता ने माना भी। लेकिन जनता कर्फ्यू के दिन शाम को देश में कई जगहों पर कर्फ्यू की सफलता के जश्न मनाए गए और सड़कों पर भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे नाराजगी जताते हुए देश की जनता से घरों के अंदर बने रहने की अपील की थी। ऐसा समझा जा रहा है कि आज देश को अपने संबोधन में कोरोना वायरस को लेकर सख्त कदमों की घोषणा कर सकते हैं।

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 492 तक पहुंच गई है, इनमें 37 लोग ठीक हो चुके हैं, लेकिन 9 मामले ऐसे भी हैं जहां पर कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति की मृत्यु हुई है। कुल 492 मामलों में 451 भारतीय नागरिक हैं और 41 विदेशी नागरिक।

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले केरल में देखने को मिले हैं जहां पर अबतक 95 लोगो कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए हैं, हालांकि इन मामलों में 4 केस ऐसे भी हैं जो ठीक हो चुके हैं। केरल के बाद महाराष्ट्र है जहां पर अबतक कुल 87 केस पॉजिटिव पाए गए हैं और 2 लोगों की मृत्यु भी हुई है। इनके अलावा कर्नाटक में 37, दिल्ली में 31, तेलंगाना में 32, राजस्थान में 33, गुजरात में 29 और हरियाणा में 28 मामले सामने आए हैं।

Related posts

Leave a Comment