चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले ED ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की 3 करोड़ 68 लाख की संपत्तियो को जब्त किया है. इन सम्पत्ति में फ्लैट प्लॉट और जमीने शामिल है. जो नई दिल्ली पंचकूला और सिरसा में है. ये कार्यवाही आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में मनी लांड्रिंग के तहत दर्ज हुई FIR को लेकर हुई है. दरअसल सीबीआई ने ओम प्रकाश चौटाला उनके बेटे अभय चौटाला और अजय चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था. इन लोगो ने 1993 से 2006 के बीच मे करोड़ों रुपयों की प्रोपर्टी बनाई थी.
विज्ञापन:
ओमप्रकाश चौटाला को जनवरी, 2013 में जेबीटी घोटाले में दोषी करार दिया गया था. इनेलो सुप्रीमो को प्रीवेंशन ऑफ करप्शन में सात साल और षड्यंत्र में दोषी पाए जाने पर 10 साल की सज़ा हुई थी. चौटाला तिहाड़ जेल में बंद हैं.
चुनाव के दौरान ED की कार्यवाही से इनेलो को बड़ा झटका लग सकता है . अभी हाल में इनेलो परिवार या कहे चौटाला परिवार में फूट के चलते पार्टी दो हिस्सों में टूट कर बिखर गयी. एक तरफ दुष्यंत चौटाला ने अपनी नयी पार्टी JJP बना ली और आम आदमी पार्टी से गठबंधन कर हरियाणा में लोकसभा का चुनाव लड़ रही है, वही दूसरी तरफ इनेलो का अभी तक किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ है. बड़ा सवाल यह है कि इस बार पार्टी के कार्यकर्त्ता और नेता बट चुके है. ऐसे हालात में इनेलो को हरियाणा में काबिज़ होने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है.