ICC Cricket world Cup: इंग्लैंड आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का चैम्पियन बना है. आपको बता दे कि यह मैच टाई हो गया था. जिसके बाद एक एक ओवर का मैच खेला गया. जिसे सुपर ओवर कहा जाता है. इस सुपर ओवर के चलते ही विश्व कप विजेता चुना गया. इस सुपर ओवर में पहले इंग्लैंड ने बल्लेबाज़ी करते हुए 15 रन बनाये, वही जवाब में उतरी न्यूजीलैंड ने अपने सुपर ओवर में 15 रन बनाये. इंग्लैंड ने सुपरओवर में ज्यादा बाउंड्री लगाने के लिहाज से न्यूजीलैंड को मात दी. इंग्लैंड का यह पहला वर्ल्ड कप है. वह चौथी बार फाइनल में पहुंची थी
आपको बता दे कि फाइनल मैच बड़ा ही दिलचस्प बन गया. अंतिम समय तक दोनों टीम आपस में एक दूसरे को टक्कट देती नज़र आई. फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 242 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड ने पहले पावर प्ले में एक विकेट पर 39 रन बनाए. इसके बाद रूट और बेयरस्टो ने 31 रनों की साझेदारी की लेकिन इसे डी ग्रान्डहोम ने तोड़ दिया. उन्होंने रूट को 7 रन पर आउट किया. 20वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो 36 रन बनाकर आउट हुए. 24वें ओवर में ऑयन मॉर्गन 9 रन पर पैवेलियन लौटे
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 241 रन बनाए. कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा निकोल्स 55, लैथम ने 47 रनों की पारी खेली. कप्तान विलियमसन 30 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के लिए प्लंकेट और वोक्स ने 3-3 विकेट हासिल किए.
कीवी टीम की शुरुआत खराब रही और 7वें ओवर में मार्टिन गप्टिल 19 रन बनाकर आउट हुए. पहले पावर प्ले में न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाए. न्यूजीलैंड के 50 रन 13.4 ओवर में पूरे हुए. न्यूजीलैंड ने 21.2 ओवर में अपने 100 रन पूरे किए. हेनरी निकोल्स ने 71 गेंदों में अर्धशतक लगाया. हालांकि निकोल्स अर्धशतक लगाते ही 55 रन पर आउट हो गए. इसके बाद टेलर भी 15 रन ही बना सके. नीशम 19 रन बनाकर आउट हुए. ग्रान्डहोम तेजी से रन नहीं बना सके और 16 रन बनाकर आउट हुए.
आपको बता दें केन विलियमसन इस मैच में एक रन बनाते ही एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए. उनके नाम वर्ल्ड कप 550 से ज्यादा रन हो गए हैं और उन्होंने महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है. जिन्होंने साल 2007 में 548 रन बनाए थे.
आपको बता दें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ने ही टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. बेयरस्टो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दाैरान चोटिल हो गए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं.
आईसीसी वर्ल्ड कप में 23 साल बाद दुनिया को नया चैंपियन देखने को मिला. लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची, वह इससे पहले तीन बार फाइनल में पहुंची है पर कभी जीत हासिल नहीं कर पाई. वहीं कीवी टीम पिछली बार साल 2015 में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवनः जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, ऑयन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, क्रिस वोक्स, लियम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवनः मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन, राेस टेलर, जेम्स नीशाम, टॉम लाथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फग्र्युसन.