गुरदासपुर : पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में बुधवार को एक पटाका फैक्ट्री में आग लग जाने के बाद जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल हैं। आशंका जताई जा रही है कि अभी भी मलबे में तकरीबन 10 लोग फंसे हुए हैं। धमाके की सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
आग लगने के बाद लोगों ने दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद आनन-फानन टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आसपास धुआं होने की वजह से बचाव कार्य में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
कैप्टन अमरिंदर ने जताया दुख
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो 5 सितंबर को एक शादी कार्यक्रम का आयोजन था, जिसके लिए फैक्ट्री में पटाखे तैयार किए जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। भीषण धमाके के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना के बाद शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।’
सांसद सनी देओल ने भी किया ट्वीट
उधर, गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सनी देओल ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘बटाला फैक्ट्री में हुए धमाके की खबर सुनकर दुखी हूं। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है।’