फरीदाबाद: फरीदाबाद में बुधवार को शराब की दुकानें खुल गईं। 41 दिन बाद जैसे ही दुकानें खुलीं, लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। दुकानें खोलने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने की तैयारी भी नजर आई। कई जगहों पर पुलिस तैनात रही। हरियाणा में शराब की दुकानें खोलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया है। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में शराब के ठेके नहीं खुले हैं।
वहीं सरकारी निर्देशों के अनुसार, ठेकों पर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। 5 से ज्यादा ग्राहक ठेकों पर नहीं जुट सकेंगे। 5 से अधिक ग्राहक लाइन में खड़े मिले तो ठेके को तुरंत बंद करा दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी डयूटी मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है। वे अपने क्षेत्र में ठेकों का लगातार निरीक्षण करेंगे। शराब के ठेकेदारों को रोजाना रजिस्टर मेंटेन करना होगा।
ग्राहकों की लाइन लगाने के लिए ठेके के सामने दक्षिण के राज्यों की तर्ज पर बैरिकेडिंग करनी होगी। जिन ग्राहकों के पास मास्क नहीं होगा, उन्हें मास्क मुहैया करवाने होंगे। सैनिटाइजर रखना होगा व सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य है। यदि अधिकारियों के निरीक्षण के बाद शराब के ठेके पर सभी व्यवस्था सही नहीं पाई गई तो ठेके को बिना किसी देरी के बंद कर दिया जाएगा।
संशोधित आबकारी नीति से जुड़े अहम बिंदु
- कोविड-19 के प्रकोप के कारण आबकारी नीति में परिवर्तन किया गया
- शराब लाइसेंसों के संचालन पर महामारी के प्रभाव को कम करने और सरकारी राजस्व को बढ़ाना उद्देश्य
- सभी लाइसेंसधारक अपना लाइसेंस उसी लाइसेंस शुल्क पर संचालित करेंगे, जिस पर ये कोविड-19 महामारी फैलने से पहले आवंटित किए गए थे
- लाइसेंस फीस की भुगतान अनुसूची में भी संशोधन ताकि विद्यमान नकदी संकट दूर करने के लिए लाइसेंस धारकों को छूट दी जा सके
- कंटेनमेंट जोन के ठेकेदारों को लाइसेंस फीस और कोटे के लिए अनुपातिक छूट मिलेगी
- ठेके बंद होने के समय से 10 मिनट पहले किसी भी व्यक्ति को व्यावसायिक परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी
- सेल्समैन को भी फेस मास्क पहनना होगा। लाइसेंस धारक को समुचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करनी होगी
कोरोना सेस लगते ही महंगी हुई शराब
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम हुई मंत्रिमंडल बैठक में संशोधित आबकारी नीति को लागू करने पर मुहर लगा दी गई। इसके साथ ही हरियाणा में अंग्रेजी, देशी शराब व बीयर महंगी हो गई है।