फरीदाबाद: नेहरु कॉलेज में पूर्व छात्र संगठन के संस्थापकों की हुई बैठक, विद्यार्थियों के हित में योजना बनाने पर हुई चर्चा

फरीदाबाद के नेहरु राजकीय महाविद्यालय में पूर्व छात्र संगठन के संस्थापकों ने महाविद्यालय और विद्यार्थियों के हित में योजना बनाने व कार्यान्वित करने के लिये एक बैठक का आयोजन किया. जिसमे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुनिधि व पूर्व छात्र संगठन प्रभारी रुचिरा खुल्लर ने सभी पदाधिकारियों को पौधा देकर स्वागत किया। इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रधान त्रिलोक चंद (एस डी एम,बल्लबगढ ) ने की। इस मौके पर उन्होंने संगठन के पंजीकरण की बधाई देते हुए सभी को शुकमनाये दी। बैठक में मौजूद संगठन के महासचिव ड़ॉ गौरव पाराशर ने आगामी कार्यवाही पर चर्चा करते हुए मार्च के अन्त में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। जिसे बैठक में शामिल सभी ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

इस दौरान संगठन के खजांची देवेन्द्र चौहान ने संगठन द्वारा समाज, छात्र व महाविद्यालय के हित मे कार्य करने का आश्वासन दिया। संगठन प्रभारी ड़ॉ रुचिरा खुल्लर ने विश्वास जताया कि भविष्य मे यह संगठन महाविद्यालय के विकास मे बहुत बड़ा दायित्व निभाएगा। इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक ड़ॉ नरेंदर कुमार, ड़ॉ राजपल, ड़ॉ दिनेश जून, ड़ॉ मीनाक्षी मौजुद रहे।

Related posts

Leave a Comment