फरीदाबाद फ्लाईओवर को बीते पांच दिन के लिए बंद करे जाने के बाद फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने जनता के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसमे कहा गया है कि बल्लभगढ़, बाटा एव नीलम आजरौंदा की तरफ से दिल्ली की तरफ ओल्ड, बड़खल होते हुए बदरपुर बॉर्डर जाने वाला ट्रैफिक, ओल्ड फ्लाईओवर पर ना चढ़कर सर्विस रोड से जाएगा । क्योंकि ओल्ड फ्लाईओवर का वन साइड नीलम से बदरपुर की तरफ जाने वाला वन साइड l&t द्वारा लोड टेस्टिंग की वजह से आज 25 फरवरी से 5 दिन, रविवार तक बंद रहेगा।
बदरपुर बॉर्डर से बल्लभगढ़ की तरफ जाने वाला ट्रैफिक ओल्ड फ्लाईओवर के ऊपर से रोजमर्रा की तरह चलता रहेगा।
ओल्ड मार्केट और सेक्टर 16 महिला थाने की तरफ से आने वाला ट्रैफिक ओल्ड फ्लाईओवर के नीचे से राइट बदरपुर ना जाकर,,, ओल्ड फ्लाई ओवर की रेड लाईट/ चौक से लेफ्ट लेकर अजरोंदा चौक से यू टर्न लेकर सर्विस रोड़ से ओल्ड फ्लाईओवर के चौक की रेड लाइट क्रॉस करते हुए बडखल होते हुए अपनी मंजिल तक जाएगा।
जो ट्रैफिक रेलवे अंडरपास ओल्ड की तरफ से आएगा और ओल्ड मार्केट व महिला थाना सै० 16 की तरफ जाना चाहेगा वह ओल्ड फ्लाईओवर के नीचे से सीधा ना जाकर बडकल फ्लाईओवर का यू टर्न का इस्तेमाल कर अपने मंजिल तक जाएगा। कृपया सभी वाहन चालक ध्यान दें और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए एडवाइजरी के मुताबिक अपना अल्टरनेटिंग अपना मार्ग चुने और फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।