तेज़ी से बड़ा कोरोना का ग्राफ, देश में महज 14 दिन में मिले 50 हजार से ज्यादा केस

दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. बुधवार को कोविड-19 (Covid-19) के 5611 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 140 मरीजों की जान भी गई है. ऐसे में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1.06 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) से मिली जानकारी के मुताबिक, महज 14 दिन में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. हालांकि, दूसरे देशों की तुलना में भारत में मौत की दर कम है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 61149 एक्टिव केस हैं. अब तक 3303 मरीजों की मौत हो गई है. 42297 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, एक विदेशी लौट चुका है. भारत में कोरोना वायरस के 25 हजार मामले होने में 86 दिन का वक्‍त लगा था. अगले 11 दिन में केस डबल होकर 50 हजार तक पहुंच गए. फिर उसके अगले हफ्ते कोविड-19 मामलों की संख्‍या 75 हजार पार कर गई.

लॉकडाउन में छूट से बढ़ रहे हैं मामले

लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रवासी कामगारों को गृह जनपद जाने की छूट मिलने के बाद से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो 17 मई को देश में 4987 केस सामने आए थे. इसके अगले ही दिन कोरोना के ग्राफ में बड़ा उछाल देखने को मिला. 18 मई को देश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या 5242 पर पहुंच गई.

लगातार बढ़ रहा है रिकवरी रेट
भारत का रिकवरी रेट यानी कुल कंफर्म मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों का रेशियो लगातार सुधर रहा है. मई के शुरुआती दिनों में जब भारत में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए, तब रिकवरी रेट 25 फीसदी के करीब था. इस वक्‍त यह 38.7% हो गया है. उत्‍तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्‍थान और तेलंगाना में कोविड-19 का रिकवरी रेट 58% से 63% के बीच है. पंजाब और हरियाणा में रिकवरी रेट 70% से ज्‍यादा है.

Related posts

Leave a Comment