सोने चांदी के दामों में फिर उछाल, आम आदमी की पकड़ से बाहर होते सोना चांदी..

राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये की उछाल के साथ फिर से 38,470 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के रिकॅार्ड स्तर पर पहुंच गया। दरअसल, चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वार होने के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख कर रहे हैं जिससे भारतीय निवेशकों का सोने के प्रति आकर्षण बढ़ा है।

औद्योगिक इकाइयां और सिक्का निर्माता की ओर से लिवाली बढ़ने के कारण चांदी भी 1150 रुपये के उछाल के साथ 43,000 रुपये प्रति किलो हो गया। सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1,503.30 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक चली गईं।

वैश्विक स्तर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दोहराया कि वह चीन के साथ कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। इसके बाद अमेरिका और चीन के बीव व्यापार तनाव बढ़ने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए सर्राफा बाजार के विकल्प को अपनाया जिससे बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई।

जारी व्यापार तनाव के बीच पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में पर्याप्त तेजी आई है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50 – 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 38,470 रुपये और 38,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।

हालांकि गिन्नी का भाव 28,600 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा। शनिवार को सोने का भाव 90 रुपये की तेजी के साथ 38,420 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था जबकि चांदी का भाव 140 रुपये की तेजी के साथ 44,150 रुपये प्रति किलो था

Related posts

Leave a Comment