Corona को हराने के लिए दिल्ली सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स, कॉल पर मिलेगी अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन या दवाइयों की सूचना

दिल्ली सरकार बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने की हर कोशिश कर रही है. इसी के साथ अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए बेड, ऑक्सीजन और अस्पताल से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है. दिल्ली सरकार के हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ने राजधानीवासियों के लिए कोरोना हेल्पलाइन नंबर 1031 सहित कई सेवाएं जारी की हैं.

बेड की उपलब्धता का स्टेट्स जानने के लिए सेवा

पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में बेड न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने हॉस्पिटल्स में बेड का स्टेटस जानने के लिए ऐप की सुविधा दी है. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से दिल्ली कोरोना ऐप डाउनलोड करें. बेड की उपलब्धता संबंधी जानकारी www.delhifightscorona.inसे ली जा सकती है. यहां हर 2 घंटे पर स्टेट्स अपडेट भी किया जा रहा है. रियल टाइम स्टेट्स अपडेट जानने के लिए सीधे अस्पताल में भी फोन कर सकते हैं. अस्पतालों के फोन नंबर ऐप और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा बेड्स की उपलब्धता की जानकारी के लिए 1031 हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल किया जा सकता है.

डॉक्टरो से करें मुफ्त टेली कंसल्टेशन

हेल्पलाइन नंबर 1031 पर कॉल कर आप दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त की गई डॉक्टरों की टीम से टेली कंसल्ट कर सकते हैं. इस दौरान एक डॉक्टर को आपके साथ संपर्क में लाया जायेगा. गौरतलब है कि ये सुविधा फ्री है और 24 X 7 उपलब्ध है.

होम आइसोलेशन की सुविधा

दिल्ली सरकार की टीम रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर पर अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो पहले दिन से लेकर अगले 10 दिनों तक संपर्क में रहेगी. इस दौरान मेडिसिन, ऑक्सीमीटर और थर्मोमीटर की एक किट मुफ्त में मरीज के घर तक पहुंचाई जाएगी. यदि मरीज को किट नहीं मिलती है या उसे कुछ पूछना है या कोई अन्य जानकारी चाहिए तो डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है.

कोरोना के इलाज में इस्तेमाल दवाइयां मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध

कोरोना के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली लगभग सभी दवाइयां स्थानीय केमिस्ट और फार्मेसी पर उपलब्ध कराई गई हैं. सभी कोविड अस्पतालों में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की मांग के अनुसार सप्लाई की जा रही है. टोसिलिजुमैब इंजेक्शन की आपूर्ति भी सरकार द्वारा खुद को मिलन वाले स्टॉक के अनुसार कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालो में की जा रही है. अस्पताल को इन दवाओं की व्यवस्था करने के लिए मरीजों से न कहने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों के घर निधन होने पर अंतिम संस्कार के लिए

अगर किसी कोरोना संक्रमित मरीज के घर में निधन हो जाता है तो उनके अंतिम संस्कार के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया गया है जिस पर कॉल कर डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है. अगर किसी को अपने जिले की जानकारी नहीं है तो वह सीधे 1031 नंबर पर कॉल करे. जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा सभी कोरोना प्रोटोकॉल सुनिश्चित करते हुए अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराई जाएगी.

डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के साथ मिलेगा ऑक्सीजन

बता दें कि http://oxygen.jantasamvad.org/पर जाकर लिस्ट में दिए गए डिपो या डीलर्स के पास अपने किसी भी पहचान पत्र, अभिभावकों के पहचान पत्र और डॉक्टर के प्रेस्क्रिप्शन के साथ जाएं. इसके अलावा 1031 पर कॉल कर भी घर के आस-पास के रिफिलर या डीलर्स की जानकारी हासिल की जा सकती है.

एम्बुलेंस की जरूरत होने पर

अगर एम्बुलेंस की जरूरत पड़ती है तो सीधे 102 या 1099 पर कॉल कर सकते हैं. दिल्ली सरकार की मुफ्त एम्बुलेंस सेवा 24X 7 उपलब्ध है.

Related posts

Leave a Comment