सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाता सेक्टर 14 का DAV स्कूल, बसूल रहा ट्यूशन फीस के साथ Other monthly charge.

फरीदाबाद: एक तरफ जहाँ पूरे देश की जनता कोरोना संकट से परेशान है। देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लॉकडाउन की समय सीमा को दोबारा 3 मई तक बढ़ाना पड़ा। इस दौरान लोगों के रोजगार चौपट हो चुके है, करोड़ों लोग बेरोजगार होकर घर की चार दीवारी में बंद पड़े है। वहीं दूसरी तरफ स्कूल, फीस बसूली को लेकर मनमानी पर उतरने से बाज़ नहीं आ रहे है। लोगों को घर चलाने के लिए पैसे की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस संकट की घड़ी में स्कूल मालिकों ने फीस में जमकर बड़ोत्तरी की है. स्कूल ने बढ़ी हुई ट्यूशन फीस के साथ Other monthly charge भी बसूलने का आदेश दिए है। इस Other monthly charge की एवज में मोटी रकम बसूली जा रही है। ताज़ा मामला फरीदाबाद जिले के Sector14 में पड़ने वाले DAV School का है। स्कूल ने फीस बसूलने के नाम पर कई दिखावे किये जिसके तहत स्कूल ने बच्चो के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू करने के आदेश दिए।

लेकिन ऑनलाइन क्लास के नाम पर स्कूल ने बच्चों के परिजनों को केवल ठगने का काम किया है। जिले के कई स्कूल ऐसे भी है जो सप्ताह के पांच दिन अधिकतर समय बच्चो को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ा रहे है। लेकिन यह स्कूल ऑनलाइन क्लास के नाम पर बहकावे का लॉलीपॉप दे रहा है। जब फीस के बात आती है तो ट्यूशन फीस के साथ स्कूल Other monthly charge भी बसूल रहा है।

अब सवाल यह उठता है की जब सभी स्कूल अप्रैल से बंद पड़े है तो स्कूल किस बात पर एक्स्ट्रा चार्ज बच्चों के परिवार से बसूल रहा है। आपको बता दे की लॉकडाउन के दौरान कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है। इस बीच न तो बच्चा स्कूल का पानी, बिजली या अन्य सुविधा उठा पा रहा है तो फिर बच्चों से एक्स्ट्रा चार्जेस क्यों वसूला जा रहा है?

सरकार के आदेश की कॉपी

मालूम हो कि फरीदाबाद से सटे दिल्ली में भी शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सभी स्कूल से केवल ट्यूशन फीस बसूलने के सख्त आदेश दिए है। आदेश के अनुसार दिल्ली में कोई भी स्कूल ट्यूशन फीस के इलावा other fees नहीं बसूल सकता है। आपको बता दे कि हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की शिकायतों के बाद आज ही हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी प्राइवेट स्कूल को सख्त आदेश दिए है कि वह ट्यूशन फीस के इलावा कोई और फीस नहीं ले सकते है। अब देखना यह होगा की सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए स्कूल सरकारी आदेश मनाता है या नही?

Related posts

Leave a Comment