गुरमीत राम रहीम ने अपनी पैरोल की अर्जी ली वापस, बलात्कार और हत्या के मामले में काट रहा है जेल

बलात्कार और हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपनी पैरोल की अर्जी वापस ले ली है. खबर के मुताबिक, राम रहीम ने बिना किसी शर्त के ये अर्जी वापस ली है. ख़बर है कि राम रहीम के वकील सोमवार को जेल पहुंचे थे. उन्होंने ही जेल अधीक्षक को लिखकर ये अर्जी वापस ले ली है.

बता दें, रोहतक की सुनारिया जेल में दुष्कर्म और हत्या के मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को खेती के लिए 42 दिन की पैरोल की अर्जी लगाई थी. सजायाफ्ता कैदियों को अच्छे आचरण के आधार पर जेल प्रशासन द्वारा पैरोल दिया जाता है. बाबा राम रहीम ने खेती करने के नाम पर पैरोल की मांग की थी.

दो मामलों में सज़ा काट रहा है गुरमीत सिंह
राम रहीम बलात्कार के दो मामलों और पत्रकार की हत्या के आरोप में दोषी करार दिया गया है. इस समय राम रहीम रोहतक के सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. बता दें राम रहीम की इस अर्जी के बाद खबरें आने लगी थी कि गुरमीत राम रहीम के नाम खुद की कोई ज़मीन नहीं है, लिहाज़ा उसे खेती के आधार पर पैरोल नहीं दी जा सकती.

Related posts

Leave a Comment