कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी के हत्या पर क्या बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

फरीदाबाद: गुरुवार को फरीदाबाद में हरियाणा प्रदेश क्वे कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी के दिन दहाड़े हत्या कर दे गयी थी. जिससे लेकर फरीदाबाद में सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान ने कांग्रेस पार्टी में भूचाल ला दिया है. मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा है कि जिस व्यक्ति के ऊपर 13-13 अपराध के मामले चल रहे हो उसके साथ ऐसी घटनाये हो सकती है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जब इस मामले की जांच पूरी होगी तब इस केस में और कई खुलासे होंगे. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली को सही ठहराते हुए कहा है कि हमें प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पर भरोसा करना चाहिए. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओ में काफी गुस्सा है . .

कांग्रेस कार्यकर्ताओ का कहना है कि पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए विकास पर इस तरह का आरोप लगा रही है विकास की हत्या से पहले प्रदेश की पुलिस सोई हुए थी क्या? जब विकास पर इतने मुकद्दमे दर्ज़ है तो क़ानून क्या कर रहा था? विकास पर दर्ज़ कई मामले में वह बरी हो चूका था. इतना ही नही विकास की हत्या को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी हरियाणा सरकार की कानून प्रणाली पर सवाल उठाते हुए खट्टर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. आइये सुनते है क्या कहा है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने..

Related posts

Leave a Comment