चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार अपनी रोडवेज बसों का बेड़ा 6055 का करना चाहती है। इसके लिए सरकार प्रयासरत है। इसी के मद्देनजर 800 नई बसों की खरीद प्रक्रिया चल रही है। इनमें 150 मिनी बसें, 150 सेमी डीलक्स बसें और 500 साधारण बसें खरीदी जाएंगी।
हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि प्रदेश में परिवहन
व्यवस्था को मजबूत बनाने और सार्वजनिक परिवहन सुविधा के लिए अब तक 450 बसों की खरीदी जा चुकी है
और अभी 6000 से ज्यादा बसों का बेड़ा बनाया जा रहा है ताकि लोगों को
बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
इसके अतिरिक्त 367 साधारण बसों व 15 वातानुकूलित बसों की टेंडर
प्रक्रिया पूर्ण करने उपरांत इनकी खरीद के लिए शीघ्र ही हाई पावर परचेज कमेटी को
प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त 150 मिनी बसें व 500 साधारण बसों की खरीद के लिए
राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी
गई है और शीघ्र ही इन बसों की खरीद की जाएगी। उधर, सरकार ने 150 सेमी डीलक्स बसों की खरीद
को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि इसके अलावा अभी तक किलोमीटर स्कीम के तहत 136 बसों का अनुबंध हो चुका है और जल्द ही जनता की सुविधा के लिए ये बसें सड़कों पर दौड़ेंगी। उनके अनुसार स्टेज कैरिज स्कीम के तहत पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान 883 बसें चलाई जा रहीं थी। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान स्टेज कैरिज की बसों का बेड़ा बढ़कर 1037 हो चुका है।
इस समय परिवहन विभाग की 3800 बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि उक्त सभी बसों की खरीद के उपरांत हरियाणा राज्य परिवहन के बेड़े में 6055 बसें हो जाएंगी, जो 2009-10 के 3246 बसों के मुकाबले लगभग डेढ़ गुणा ज्यादा हैं। मंत्री पंवार के अनुसार आम जनता की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग द्वारा भारतीय तेल निगम के सहयोग से 10 हजार चालकों व परिचालकों को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें जन-सुरक्षा, दक्षता और प्रभावशीलता व महिला के सम्मान के ऊपर जोर दिया जा रहा है।