पिछले पांच साल के दौरान हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) पास करने वाले परीक्षार्थियों को हरियाणा सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। अब एचटेट पास करने के बाद सर्टिफिकेट की वैद्यता पांच नहीं बल्कि सात साल होगी। यानी अब पिछले पांच साल के दौरान एचटेट परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थी आगामी कुछ साल (जब तक सात साल की वैद्यता पूरी नहीं होती) आवेदन कर सकेंगे।
सरकार के इस फैसले करीब एक लाख परीक्षार्थियों को फायदा होगा। वहीं भविष्य में एचटेट परीक्षा पास करने वालों को भी इसका फायदा मिलेगा। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रदेश में प्रति वर्ष प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षक पद की योग्यता प्रमाणिकता के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) ली जाती है। एचटेट की परीक्षा प्रति वर्ष हरियणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर ली जाती है और औसतन प्रति वर्ष ढाई से साढ़े तीन लाख तक परीक्षार्थी यह परीक्षा देते हैं। नौ जनवरी को ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से एचटेट 2019 का परिणाम घोषित किया गया है जो कि 8.40 प्रतिशत रहा।
पिछले पांच साल की बात करें तो करीब एक लाख परीक्षार्थियों ने पांच साल के दौरान यह परीक्षा पास की है और अब उन सभी को इसका लाभ मिलेगा। वे आगामी कुछ वर्षों में (जब तक सात साल की वैद्यता पूरी नहीं होती) में हरियाणा में शिक्षकों की भर्ती के पात्र हैं और आवेदन कर सकेंगे। यानी उनकी नौकरी लगने की उम्मीदें अभी बनी रहेगी।
बता दें कि एचटेट की पांच साल की अवधि के कारण परीक्षार्थी बार-बार परीक्षा देने को मजबूर हो रहे थे और दोबारा आवेदन करने के दौरान एचटेट पास नहीं करने वालों में जहां निराशा थी, वहीं उन्हें आवेदन के रूप में आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा था।