दिल्ली. एक तरफ जहाँ हरियाणा सरकार शनिवार-रविवार बाजार बंद रखने के आदेश दे चुकी है वही दिल्ली सरकार बाजार खोलने पर आमादा है। कोरोना वायरस महामारी (COVID-19 Pandemic) की वजह से लागू लॉकडाउन को लेकर दिल्ली (Delhi) आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 24 से 30 अगस्त तक परीक्षण के आधार पर साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दी. इसके बाद दिल्ली में 12 साप्ताहिक बाजार सोमवार यानी 24 अगस्त से खुलेंगे.
जिला अधिकारियों और नगर निगमों ने कोविड-19 (Coronavirus) एहतियाती उपायों को सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं तैयार की हैं, ताकि साप्ताहिक बाजार में कोरोना संक्रमण न फैलें. 30 अगस्त के बाद बाजार के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि उन्हें खुला रहने दिया जाए या नहीं. ये बाजार कोरोनाकाल के कारण मार्च से बंद थे.
चुनिंदा साप्ताहिक बाजारों के परीक्षण की योजना बनाने के लिए नगर निगमों ने बीते शनिवार को कई बैठकें कीं. नगर पालिका के एक अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक निकाय के आयुक्त ने जोन के उपायुक्त से प्रत्येक दिन फिर से खोलने के लिए एक साप्ताहिक बाजार का चयन करने के लिए कहा है. प्रत्येक क्षेत्र में 24 से 30 अगस्त के बीच 5-7 बाजारों की सूची आने की उम्मीद है. प्रत्येक बाजार में नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधीक्षण अधिकारी रैंक का एक नोडल अधिकारी और एक लाइसेंसिंग अधिकारी को सौंपा गया है. नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
वही हरियाणा में शनिवार-रविवार बाजार बंद रखने के आदेश के बाद से राज्य के व्यापारी सरकार से नाराज़ चल रहे है, जगह-जगह सरकार के खिलाफ हाय हाय के नारे लग रहे है।