हरियाणा पराक्रमी चिकित्सा सेवा संघ ने दिया नागेंद्र भड़ाना को समर्थन, NIT में बीजेपी हो रही है और मज़बूत

फरीदाबाद: हरियाणा में विधानसभा जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आते जा रहे है वैसे वैसे चुनावी शियासत गर्माती जा रही है. पार्टी छोड़ने और जुड़ने का सिलसिला तेज़ होता जा रहा है. इतना ही नहीं सभी पार्टियों के नेता अपने अपने कार्यकाल में किये गए कामो को लेकर भी जनता के बीच जा रहे है. इसी कड़ी में फरीदाबाद में पड़ने वाली एनआईटी विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र भड़ाना अपने मौजूदा कार्यकाल में किये काम को लेकर जनता के बीच पहुँच रहे है. बीते शनिवार को हरियाणा पराक्रमी चिकित्सा सेवा संघ ने नागेंद्र भड़ाना को अपना समर्थन दिया है .

माना जा रहा है कि इस संघ में NIT विधानसभा में सैकड़ो डॉक्टर्स का समूह है जो अब नागेंद्र भड़ाना का साथ देगा. डॉक्टर्स के इस समूह का मानना है कि बीजेपी सरकार आने के बाद पूरे फरीदाबाद में विकास को एक नयी दिशा मिली है. साथ ही एनआईटी विधानसभा को एक नयी पहचान देने का काम बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र भड़ाना ने किया है.

इस मौके पर नगेंद्र भड़ाना ने संस्था के लोगो को मोदी-मनोहर सरकार द्वारा किये कामो के बारे में बताया. उनका कहना है कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आयी है तब से फरीदाबाद शहर में चौमुखी विकास हुआ है. साथ ही उन्होंने लोगो से अपील की है कि आने वाली इक्कीस अक्टूबर को कमल का बटन दबाकर भाजपा सरकार बनाये..

Related posts

Leave a Comment