अगस्त में मई-जून जैसी गर्मी, दो दिन राजधानी में हल्की बारिश के आसार, जानें IMD का अलर्ट

राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. आलम यह है कि अगस्त महीना खत्म होने को है और गर्मी मई-जून का अहसास करा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले तीन साल बाद अगस्त का सबसे गर्म दिन सोमवार रहा. इस दिन अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के कई इलाकों में तापमान 39 के पार पहुंच गया. बता दें कि अगस्त में अभी तक का सबसे गर्म दिन 12 अगस्त 1987 था. इस दिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था.

भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक आईएमडी ने बताया कि अभी इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि आज यानी 22 अगस्त और 23 अगस्त को कुछ इलाकों मे हल्की बारिश के आसार हैं. इस दौरान तापमान में थोड़ी से गिरावट जरुर होगी. मगर 24 अगस्त से अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ने लगेगा.

बारिश की कमी से बढ़ा तापमान
वहीं 25 से लेकर 27 अगस्त तक अधिकतम तापमान बढ़कर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. बता दें कि मानसून कमजोर होने के बाद से बारिश में काफी कमी आई है, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है. बता दें कि सोमवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हिमाचल में आज भारी बारिश की चेतावनी
मानसून के कमजोर होने के बाद भी मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आज (22) से 24 अगस्त तक भारी बारिश के अलर्ट के साथ ऑरेंज अर्लट जारी किया है. बता दें कि रविवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं आईएमडी ने चंबा और मंडी जिलों के जल संग्रह क्षेत्र में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी है और 26 अगस्त तक यहां बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है. इसके साथ भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं भी हो सकती हैं. साथ ही अचानक आई बाढ़ से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ेगा, जिससे खड़ी फसलों, फलदायी वृक्षों और पौधों को नुकसान पहुंच सकता है.

Related posts

Leave a Comment