DND-कालंदी कुञ्ज पर भारी जाम, सिर्फ पास वालों को ही नोएडा में मिल रही है एंट्री

दिल्ली: लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में राहत के लिये राज्य सरकारों को ज्यादा जिम्मेदारी है. दो राज्यों के बीच वाहनों की आवाजाही भी वहां की सरकारों को दी गई हैं. इस बीच दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी कंफ्यूजन नजर आ रहा है. दिल्ली से नोएडा जाने वाले डीएनडी और कालिंदी कुंज पर जाम लग गया है. हालात को देखते हुये दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों के लिये एडवाइजरी जारी की है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इससे जुड़े ट्वीट में लिखा है, ‘नोएडा डीएम ने जिन वाहनों को मूवमेंट पास जारी किया है, उन्हें ही यूपी पुलिस नोएडा में एंट्री दे रही है. डीएनडी और कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा जाने वाले लोग उसी हिसाब से आगे जाएं.’

दरअसल, सोमवार से लॉकडाउन 4 लागू होने के साथ ही दिल्ली की सड़कों पर बड़ी संख्या में कार नजर आईं. दिल्ली से नोएडा की तरफ डीएनडी पर जाम लग गया. डीएनडी पर यूपी पुलिस सभी गाड़ियों को चेक कर रही है और जिन्होंने पास लिया हुआ है, उन्हें ही आगे जाने इजाजत दी जा रही है.

डीएनडी पर मौजूद यूपी पुलिस के अफसर ने बताया कि मीडिया, स्वास्थ्यकर्मी और दूसरी आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा सिर्फ उन्हें ही नोएडा में एंट्री दी जा रही है जिन्हें पास दिया गया है. पुलिस का कहना है कि लोगों को यूपी बॉर्डर खुलने का भ्रम है, यही वजह है कि बड़ी संख्या में वाहन पहुंच गये हैं और जाम की स्थिति पैदा हो गई है.

ये हालात देखते हुये ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों को आगाह किया है. दिल्ली पुलिस ने साफ कहा है कि जिन्हें नोएडा डीएम की तरफ से पास दिया गया है, वही लोग आगे जाएं.

Related posts

Leave a Comment