बारिश के लिहाज से उत्तराखंड में अगले तीन दिन बहुत संवेदनशील होंगे। खासतौर पर पांच और छह अगस्त को राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट भी जारी किया है। जबकि अगले 36 घंटे देहरादून के साथ ही नैनीताल, पौड़ी और उत्तरकाशी में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन दिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। इसका असर अगले 36 घंटे में ही नजर आने लगेगा। उन्होंने पांच और छह अगस्त को देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल में खासतौर अलर्ट किया है। इन जिलों में इस सीजन में अब तक की सबसे भारी बारिश अगले दो दिन में हो सकती है।
देहरादून में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे। यहां तड़के से बारिश हुई, हालांकि रुक-रुककर बूंदाबांदी दिनभर चलती रही। शाम के वक्त मौसम जरूर कुछ देर के लिए खुला, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे और देर शाम को फिर से कुछ इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई। बूंदाबांदी के चलते देहरादून में अधिकतम 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि मसूरी में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।