एक पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करनेवाले हिन्दुओं पर अब पुलिस कसेगी शिकंजा : CM योगी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ट्रिपल तलाक पीड़िताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम महिलाओं (Muslim) के अलावा हिंदू महिलाओं (Hindu Women) के अधिकारों पर भी बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि पुलिस एक शादी करने के बाद दूसरी शादी करने वाले हिंदू पुरुष पर भी कार्रवाई करे. प्रमुख सचिव गृह को इसीलिए बुलाया गया है कि वो उन मामलों को देखें जहां पुलिस काम नहीं कर रही है और उन पर कार्रवाई करे.

सीएम योगी ने बुधवार को कहा, ‘उत्‍तर प्रदेश में पिछले एक साल में 273 ट्रिपल तलाक के मामले सामने आए थे. सभी 273 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई. मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने तीन तलाक की कुप्रथा पर प्रहार किया. जिन महिलाओं ने तीन तलाक के लिए लड़ाई लड़ी, उनको भी धन्यवाद. मुस्लिम समाज में बंदिशें बहुत ज्यादा हैं. हमारी बहनों ने ट्रिपल तलाक के मामलों को सुप्रीम कोर्ट तक लड़ा. प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने वाली महिलाओं को जो राह दिखाई है. अब इस पर चलना है.’

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि पांच बार ट्रिपल तलाक कुप्रथा को बंद करने का आदेश दिया गया था. शाह बानो केस में भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद तुष्टिकरण की नीति अपनाई गई. उसके बाद समाज को बांटते हुए सेकुलरिज्‍म की बात करते रहे. यहां तक कि आज सोशल मीडिया के जरिए भी ट्रिपल तलाक दिया जा रहा है. ऐसे में यह कानून बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि तोड़ना बहुत आसान होता है लेकिन जोड़ना उतना ही मुश्किल होता. हमारी लड़ाई जोड़ने की है. हर नारी को जीने का और बच्चों को सम्मान से आगे बढ़ने का अधिकार मिलना चाहिए.

Related posts

Leave a Comment