उत्तर प्रदेश के बहराइच में गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. यह हादसा बहराइच-सीतापुर मार्ग पर मानपुरवा गांव के पास का है. उधर, घटना की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है.
बहराइच पुलिस के मुताबिक जिले के नेवादा खाले पुरवा गांव में रहने वाले तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर गुरुवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे अपने गांव जा रहे थे. जैसे ही इनकी बाइक कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सीतापुर बहराइच मार्ग पर मानपुरवा गांव के पास पहुंची, पीछे से आए एक 10 चक्का ट्रक इन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई.
वहीं हादसे में तीनों युवकों के चीथड़े उड़ गए और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर की आवाज सुनकर ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कोतवाली देहात थाना प्रभारी आरके पांडेय और चौकी इंचार्ज बेडनापुर ने बताया कि हादसे में मृत सभी युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है. अभी तक की पड़ताल में केवल इनके गांव का नाम सामने आया है. अब इस गांव में जाकर स्थानीय लोगों से मृतकों की शिनाख्त कराया जा रहा है. इसके अलावा इनकी बाइक के नंबर के आधार पर बाइक मालिक की पहचान की कोशिश हो रही है. कोतवाल के मुताबिक हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक तेजी से गाड़ी चलाते हुए फरार हो गया है. उसकी भी तलाश कराई जा रही है.