अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर निकालने की भारत की मांग को ठुकरा दिया है. बीसीसीआई ने आईसीसी से मांग की थी कि आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों को वर्ल्ड कप में भाग न लेने दिया जाए. आईसीसी ने कहा कि ऐसे मामलों में उसकी कोई भूमिका नहीं है.
पुलवामा आतंकवादी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखा था. इस पत्र में ऐसे देशों से संबंध तोड़ने को कहा गया था, जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. बता दें कि बीसीसीआई ने आईसीसी को लिखे पत्र में कहीं भी पाकिस्तान का नाम नहीं लिया था.
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद कुछ लोग वर्ल्ड कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच का विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर बीसीसीआई की भी एक बैठक हुई, लेकिन बैठक में पाकिस्तान से मैच खेलने या न खेलने को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया. बीसीसीआई ने ये फैसला सरकार पर छोड़ा हुआ है.
वहीं वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने पर पूर्व क्रिकेटर एकमत नहीं हैं. सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ी कह चुके हैं कि अगर भारत वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मैच नहीं खेलता है तो इसका फायदा पाकिस्तान को होगा, क्योंकि पाकिस्तान को मुफ्त में 2 अंक मिल जाएंगे जबकि वह आज तक वर्ल्ड कप में भारत से कोई मैच नहीं जीता है