ICC Cricket World cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत आज, भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होंगे आमने सामने

लंदन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 14वें मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. ये इस विश्व कप में भारत का दूसरा मुकाबला होगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का ये तीसरा मुकाबला होगा. इससे पहले जहां विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पांच जून को अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप से पहले हुई थीं दो सीरीज

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जीता जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने रोमांचक अंदाज में उतार-चढ़ाव के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को मात दी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप से ठीक पहले दो वनडे सीरीज खेली गई थीं. पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की जमीन पर वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा. उसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई तो उसने भारतीय क्रिकेट टीम को भी उनके घर में वनडे सीरीज में मात देकर हिसाब बराबर कर लिया.

दोनों टीमें अब मजबूत नजर आ रही हैं. ये मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस विश्व कप 2019 के मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से होगी.

Related posts

Leave a Comment