साउथैंप्टन : वर्ल्ड कप 2019 में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है. साउथैंप्टन में भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में रोहित शर्मा ने नाबाद 122 रन बनाए. धोनी ने 34 और राहुल ने 26 रनों की पारी खेली. शिखर धवन 8 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए और विराट कोहली 34 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. के एल राहुल ने 26 रन के निजी स्कोर पर रबाडा को अपना विकेट दे दिया. राहुल और रोहित के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई.
वर्ल्ड कप के 8वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 228 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय गेंदबाजों की जबर्दस्त लाइन लेंथ के आगे साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन ही बना सकी. भारत के लिए युजवेंद्र ने 4, बुमराह-भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट लिए. कुलदीप यादव को एक विकेट मिला.
बुमराह ने दिलाई पहली कामयाबी
चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने भारत को पहला विकेट दिलाया. हाशिम अमला का कैच रोहित शर्मा ने स्लिप पर पकड़ा. वो 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डीकॉक 10 रन बनाकर आउट हुए, बुमराह ने उन्हें कोहली के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर चहल ने दुसे को आउट किया. इसी ओवर में आखिरी गेंद पर चहल ने डुप्लेसी को 38 रन पर बोल्ड कर दिया. डुपलेसी और दुसे के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई. युजवेंद्र चहल ने 36वें ओवर में मिलर को अपनी ही गेंद पर लपका. मिलर 31 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका के लिए क्रिस मॉरिस ने 42 और रबाडा ने नाबाद 31 रन बनाए.
Team India: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.
Team South Africa: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डीकॉक, हाशिम अमला, फाफ डुप्लेसी, रासी वैन दुसे, डेविड मिलर, जेपी ड्युमिनी, एंडेल फेलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी