ICC World Cup-Ind vs Pak: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया, Fathers day पर दिया पाक को क़रारा जवाब..

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 337 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान ने 6 विकेट गंवा दिए. हालांकि बारिश ने खेल में खलल डाला लेकिन अब मैनचेस्टर में बारिश रुक गई. ओवरों में कटौती हुई है, मैच घटकर 40 ओवर का हो गया. ऐसे में पाकिस्तान को अब 30 गेंद में 136 रनों की जरूरत थी लेकिन भारत ने यह मैच 89 रनों से जीत लिया है…

इससे पहले पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक 7 रन बनाकर आउट हुए. विजय शंकर ने अपनी पहली वर्ल्ड कप गेंद पर इमाम को एल्बीडब्ल्यू को आउट किया. इसके बाद बाबर आजम और फखर जमां ने दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. फखर जमां ने अर्धशतक जमाया लेकिन बाबर आजम अर्धशतक से चूक गए. कुलदीप यादव ने बाबर को 48 पर बोल्ड किया. इसके बाद फखर जमां भी 62 रन पर कुलदीप यादव का शिकार बने. 27वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को लगातार दो गेंदों पर आउट किया. इसके बाद विजय शंकर ने सरफराज अहमद को 12 रन पर बोल्ड किया.

आपको बता दें 336 रन भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है. पाकिस्तान कभी वर्ल्ड कप में इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर सका है. भारत के लिए सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने 140 और के एल राहुल ने 57 रनों की पारी खेली. हार्दिक पंड्या 26 रन बनाकर आउट हुए. धोनी 1 ही रन बना सके. विराट कोहली ने 77 रन बनाए.

इससे पहले रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में शतक ठोका. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में दूसरा शतक लगाया. वहीं वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले वो पहले भारतीय ओपनर बने. रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं. इसके साथ ही उन्होंने लगातार पांच पारियों में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने का कारनामा भी किया है.

के एल राहुल के साथ मिलकर रोहित शर्मा ने शतकीय साझेदारी की. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहली बार भारतीय ओपनर्स ने ये कारनामा किया है. के ए राहुल और रोहित शर्मा ने 90 रन पार करते ही सिद्धू और सचिन को पीछे कर दिया. इन दोनों ने 1996 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 90 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी.

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीत पहले फील्डिंग चुनी है. भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, विजय शंकर को धवन की जगह मौका मिला है.

इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की टीम में दो बदलाव, आसिफ अली और शाहीन अफरीदी बाहर. इमाद वसीम और शादाब खान को मौका मिला है.

फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम.



Related posts

Leave a Comment