वर्ल्ड कप 2019 का 34वां मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरूवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। मौजूदा विश्व कप में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है। वह अपने चारों मैच जीत चुकी है, जबकि एक मैच बारिश के कारण धुल गया था। अंकतालिका में टीम इंडिया नौ अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। वेस्टइंडीज की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के लगभग दरवाजें बंद हो चुके हैं, लेकिन जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, उससे टीम इंडिया को सतर्क रहना होगा। इस समय कैरेबियाई टीम अंकतालिका में तीन अंकों के साथ आठवें पायदान पर है।
टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के करीब पहुंचना चाहेगी। आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच कब खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच विश्व कप का 34वां मैच 27 जून (गुरूवार) को खेला जाएगा।
मैच कहां खेला जाएगा?
यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
मैच कितने बजे शुरू होगा?
मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से होगा। टॉस 2:30 बजे होगा।
किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।