पाकिस्तान से हार के बाद साउथ अफ्रीकन टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से बाहर हो गई है. इसके लिए साउथ अफ्रीकन कप्तान फाफ डू प्लेसी ने आईपीएल को दोषी ठहराया है. डू प्लेसी ने बताया कि उन्होंने और टीम मैनेजमेंट ने कगिसो रबाडा को आईपीएल के इस सीजन में खेलने से रोकने की काफी कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि रबाडा को विश्व कप के लिए तरोताजा रखने के लिए काफी सिफारिश की गई थी. टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन काफी खराब रहा और पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन से हारने के बाद उनका टूर्नामेंट से बाहर जाना भी तय हो गया है.
टीम की हार के तुरंत बाद डू प्लेसी से रबाडा की थकान के कारण मैदान पर संभावित कमी के बारे में पूछने पर खुलासा किया कि इस तेज गेंदबाज ने इस साल के शुरुआत से अभी तक 303 ओवर फेंके हैं, जिसमें आईपीएल भी शामिल है. आईपीएल में दिल्ली कैपिट्ल्स की ओर से रबाडा ने 12 मैचों में 25 विकेट लिए थे.
टूर्नामेंट में चोटिल होने के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एहतियाती कदम उठाते हुए उन्हें वापस बुला लिया. प्लेसी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को आईपीएल शुरू होने से पहले भी उठाया था, क्योंकि तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ी बिना किसी आराम के निरंतर खेल रहे थे.