वकील को क्रेडिट नहीं मिला तो लग सकती है फिल्म छपाक पर रोक, लक्ष्मी अग्रवाल की वकील ने डाली थी कोर्ट में याचिका

दिल्ली: दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ इन दिनों किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी हुई है। अब फिल्म क्रेडिट को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म को लेकर वकील अपर्णा भट्ट ने कोर्ट से अपील की थी कि उन्हें भी फिल्म में क्रेडिट दिया जाना चाहिए। अपर्णा लक्ष्मी की वकील थीं जिनके जीवन से प्रभावित होकर इस फिल्म का निर्माण किया गया है।

उनकी इस याचिका पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि छपाक फिल्म के मेकर्स को अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देना होगा और अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो 15 जनवरी के बाद फिल्म को दिखाने पर रोक लगा दी जाएगी। वहीं अन्य विकल्प पर यह रोक 17 जनवरी से लागू होगी।

गौरतलब है कि दिल्ली की तेजाब पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित फिल्म ‘छपाक’ को लेकर निचली अदालत के आदेश को फिल्म निर्माता कंपनी फॉक्स स्टूडियो ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी जिस संबंध में आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।

फिल्म में मुख्य भूमिका दीपिका पादुकोण की है। तेजाब पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की वकील रहीं अपर्णा भट्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि निर्माता कंपनी को उन्हें फिल्म में क्रेडिट देने के निर्देश दिए जाएं।

शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला अपर्णा भट के पक्ष में दिया था। कोर्ट ने कहा कि फॉक्स स्टूडियो को ‘छपाक’ फिल्म में उन्हें भी क्रेडिट देना होगा। इसे चुनौती देने के लिए फॉक्स स्टूडियो ने हाईकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

पटियाला हाउस कोर्ट में दायर याचिका में वकील अपर्णा भट्ट ने बताया था कि उन्होंने लक्ष्मी अग्रवाल के लिए कई साल तक केस लड़ा था। यह पूरी फिल्म लक्ष्मी के जीवन पर आधारित है तो इसके लिए उन्हें भी क्रेडिट मिलना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment