दिल्ली में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली के पालम में सोमवार को अधिकतम तापमान 48.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के इतिहास में यह सबसे अधिक है. इससे पहले 9 जून 2014 को पालम में तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं सफदरजंग में सोमवार का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि इस सीजन में सबसे अधिक है. सफदरजंग में 17 जून 1945 को अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया जा चुका है. राजधानी में सफदरजंग और पालम दो सेंटर पर तापमान दर्ज किया जाता है.
भीषण गर्मी की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने सोमवार के लिए रेड अलर्ट घोषित किया. लिहाजा, लोगों को गर्मी की मार से बचकर रहना होगा. बुधवार और गुरुवार के लिए भी दिल्ली में भीषण गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच अधिकतम तापमान 43 और 42 डिग्री रहने की आशंका है.
इन तीन दिनों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी के साथ गर्जन की संभावना है. शुक्रवार और शनिवार को भी दिल्ली का तापमान करीब 43 डिग्री रहने की संभावना है. इसके लिए फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.