हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। इस बार करीब 1.83 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं की संख्या 1,82,98,714 है। इनमें 97,30,169 पुरुष व 84,60,820 महिलाएं, 239 ट्रांसजेंडर वोटर और सर्विस वोटर की संख्या 107486 है।
13-14 के बाद आचार संहिता, 2 नवंबर से पहले नई सरकार
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक 13-14 सितंबर के बाद किसी भी समय आचार संहिता लागू हो जाएगी और 2 नवंबर से पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा। सरकार ने चुनाव आयोग को बताया है कि 15-16 के बाद अगर आचार संहिता लगती है तो फिर दिवाली से पहले नई सरकार का गठन नहीं हो पाएगा। इसलिए चुनाव तिथियां ऐसे घोषित की जाएं कि दिवाली से पूर्व प्रदेश में नई सरकार हो।
महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। महाविद्यालयों में छात्रों को भी जागरूक कर रहे हैं। इनकी आयु 18 से 19 वर्ष के बीच है, ताकि वे अपने मत का प्रयोग पहली बार कर सकें। यदि अभी तक किसी नागरिक का वोट नहीं बना है और वह 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का हो गया है तो वह जल्द से जल्द अपना वोट बनवा लें।
फरीदाबाद, मेवात, पलवल, जींद, सिरसा, यमुनानगर और पंचकूला जिलों में महिला वोटरों की संख्या बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी महिलाओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय विशेष अभियान चलाएगा। बैठक में आयोग के महानिदेशक (चुनाव खर्च) दिलीप शर्मा भी उपस्थित रहे।
नई सरकार के चुनाव के लिए तैयार प्रशासनिक अमला
हरियाणा में नई सरकार के चुनाव के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से तैयार है। मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा और हरियाणा निर्वाचन विभाग ने भारतीय निर्वाचन आयोग को अपनी तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है।
निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ चुनाव उपायुक्त संदीप सक्सेना की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा करने आई चार सदस्यीय टीम अब अपना फीडबैक व सरकार की रिपोर्ट मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपेगी। प्रदेश में अगले सात दिन में किसी भी समय चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता लागू कर सकता है।
आयोग की प्रेस वार्ता के साथ ही चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो जाएगा। संदीप सक्सेना ने हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दुष्यंत कुमार बेहराव संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत को निर्देश दिए कि वे विधानसभा चुनाव में खर्च के ब्योरे पर विशेष ध्यान दें।
कुल बूथों के 10 प्रतिशत से ज्यादा बूथों की वेब कॉस्टिंग कराएं। मतदान की संख्या बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के बारे जानकारी और डीसी अपने-अपने जिले में मैनेजमेंट प्लान तैयार करें। दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्रों को उचित व्यवस्था करें।
पड़ोसी राज्यों के साथ लगते जिलों में नाका लगाने के भी निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और विधानसभा चुनाव के लिए राज्य नोडल अधिकारी नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि प्रदेश में 258 नाका चालू किए गए हैं।
38 हथियारों को जब्त किया है। 40862 लाइसेंस शस्त्र जमा करने के साथ ही 156 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं। 120 व्यक्तियों को बाउंड किया है। बॉर्डर मीटिंग का शेडयूल तैयार है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ जल्दी बैठकें की जाएंगी। पड़ोसी राज्यों के साथ लगते इलाकों में 268 नाका लगाए जाएंगे।