Covid-19 Vaccine: किन देशों में नागरिकों को मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन?

दिल्ली: दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. अब तक दुनिया में 6.5 करोड़ से ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं इस आंकड़े में लगातार इजाफा ही देखने को मिल रहा है. इस बीच दुनिया के लोगों को बेसब्री से कोरोना वैक्सीन का इंतजार है. दुनिया का ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होता दिखाई दे रहा है. वहीं कई देशों ने कोरोना वैक्सीन को फ्री में लगाए जाने का आदेश भी दे दिया है.

ब्रिटेन ऐसा पहला देश है, जहां आम नागरिकों के लिए कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिल चुकी है. वहीं कई दूसरे देशों में भी दवा निर्माता कंपनियां वैक्सीन निर्माण के फाइनल स्टेज तक पहुंच चुकी है. इस बीच दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने नागरिकों के लिए कोरोना वैक्सीन को मुफ्त में लगाने का आदेश दिया है.

पाकिस्तान में मुफ्त में दी जाएगी वैक्सीन

पाकिस्तान में लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगा. पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा विनियम और समन्वय के संसदीय सचिव डॉ. नौशीन हामिद ने कहा है कि कैबिनेट ने कोरोनो वायरस वैक्सीन खरीदने के लिए शुरुआती धनराशि को मंजूरी दे दी है और ये नागरिकों को मुफ्त में उपलब्ध होगी. इसके अलावा बेल्जियम सरकार ने भी कोरोना वैक्सीन नागरिकों को फ्री में उपलब्ध करवाए जाने की बात कही है.

जापान में भी फ्री में लगेगा टीका

वहीं जापान में भी कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी. जापानी संसद ने अपने नागरिकों के लिए मुफ्त टीकाकरण करने के लिए एक विधेयक पारित किया है. जिसमें सरकार को सभी लागतों को कवर करने के लिए बाध्य किया गया है. जापानी संसद के ऊपरी सदन के जरिए सर्वसम्मति से पारित कानून के तहत, सरकार संभावित प्रतिकूल प्रभावों से संबंधित सभी खर्चों को भी कवर करेगी और दवा कंपनियों को संभावित मुकदमों की भरपाई भी करेगी.

भारत में कई राज्य कर चुके हैं ऐलान

वहीं भारत दुनिया में दूसरा ऐसा देश है, जहां कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा है. अमेरिका के बाद भारत कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश है. भारत की आबादी करीब 130 करोड़ है. वहीं फिलहाल केंद्र सरकार की ओर से देश में फ्री कोरोना वैक्सीन को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि भारत में तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे कई राज्य अपने निवासियों के लिए फ्री कोरोना वैक्सीन का ऐलान कर चुके हैं.

Related posts

Leave a Comment