लखनऊ: कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें इसके रोकथाम के लिए कई तरह के उपाय कर रही हैं. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने यात्रियों को अपना कंबल लेकर यात्रा करने की सलाह दी है. रेलवे ने कहा है कि अब वह अपने एसी कोच में न तो कंबल देगी और न ही कर्टेन. वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर कहा है कि अगले आदेश तक एसी कोच में कंबल नहीं बांटे जाएंगे. रेलवे यात्रियों को सिर्फ बेडशीट ही दी जाएगी.
आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे ने ट्रेन के कोच को सैनिटाइज करने का काम पहले ही शुरू कर दिया है. रेलवे ने यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया है. क्योंकि कंबल 15 दिनों में एक बार सैनिटाइज किए जाते थे इसलिए उनको अगले आदेश तक बंद किया गया है.
कर्टेन की बात करें तो वे 1 महीने में एक बार सैनिटाइज किए जाते थे. इसलिए रेलवे ने यह बड़ा कदम उठाया है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे में मिलने वाला बेडशीट जो रोजाना धुलता है और रोजाना सैनिटाइज भी किया जाता है वह बंद नहीं किए जाएंगे.
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय इनमें दो विदेशी नागरिकों भी शामिल हैं. केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को दुबई जा रही एमिरेट्स की फ्लाइट में इंग्लैंड के एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की पहचान होने के बाद सभी 289 यात्रियों को फ्लाइट से उतार लिया गया. शनिवार को मरीज का सैंपल लिया गया था और उसे क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी