हैदराबाद. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक शख्स ने सट्टेबाजी (Betting) से रोकने पर अपनी मां और बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को बताया कि शख्स को सट्टा खेलने की लत थी. पिता की सेविंग से वह आईपीएल मैचों (IPL Cricket Tournament) में सट्टा लगाना चाहता था. मां और बहन ने उसे ऐसा करने से रोका था. इससे गुस्साए शख्स ने दोनों के खाने में जहर मिला दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी साईनाथ रेड्डी के पिता मेडचल जिले के रावलकोल गांव के रहने वाले थे. तीन साल पहले हुए एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. परिवार को उनकी लाइफ इंश्योरेंस के 20 लाख रुपये मिले थे. साईनाथ की नजर इस रकम पर थी. साईनाथ को सट्टा खेलने की लत थी. इसके चलते वह काफी रकम हार चुका था और कर्ज में डूबा था. लेकिन, लत की वजह से सट्टेबाजी नहीं छोड़ पाता था.
उसने अपनी मां के सोने के जेवर भी बेच दिए थे. अब कर्ज चुकाने के लिए वह पिता की सेविंग को आईपीएल मैच में लगाना चाहता था. मां और बहन ने उसे ऐसा करने से रोका और पैसे नहीं दिए. इसे लेकर कुछ दिन पहले परिवार में बहुत झगड़ा भी हुआ था.
पुलिस के मुताबिक, बीते 24 नवंबर को साईनाथ ने खाने में जहर मिला था. इसे खाने से उसकी मां सुनीता और बहन अनुशा की तबीयत बिगड़ने लगी. उल्टियां होने के बाद दोनों ने साईनाथ से डॉक्टर बुलाने को कहा. लेकिन, बताया जा रहा है कि साईनाथ ने ऐसा नहीं किया और इलाज नहीं मिलने के कारण मां-बहन की मौत हो गई.
हालांकि, दोनों के अंतिम संस्कार के बाद साईनाथ ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने शनिवार शाम को उसे गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की जा रही है.